कुछ सोचो तो सही
तीसरी लहर का जब आना निश्चित है तो क्यों नहीं शासन अपना पक्का इंतजाम करती हैं अगर यह हवा में है तो बहुत सावधानी की जरूरत है। मैने कुछ सोचा है, आप सभी से अनुरोध है कि सरकार को अपने-अपने सुझाव दीजिए, कुछ सुझाव मेरे है,कृपया अपने सुझावों को साथ में प्लीज जोड़ते जाइए कि आप भी क्या सोचते हैं इसको खत्म करने के लिए…
सुझाव
1… सरकार से अनुरोध है कि क्यों नहीं हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे शहर के शहर के साथ पूरे देश में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए, सारे लोगों को घर में बंद कर ब्लैक आउट कर के छिड़काव किया जा सकता है, और कोई मुश्किल नहीं है कि प्रतिदिन ही कर दिया जाए। बीमारी को जड़ से खत्म करिए।
2.. शादी हाल, स्टेडियम और होटल इन्हें त्वरित के लिए हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया जाए, हम शादी ब्याह में टेंट के लिए इतना पैसा खर्च कर देते हैं, क्या हम प्ले ग्राउंड में इनके सेट लगाकर, अलग अलग रूम नहीं बना सकते, जहाँ इस बीमारी से जूझ रहे साथियों को रख सकें।
3… सरकार मेडिकल के पास आउट बच्चे और फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स को तुरंत ड्यूटी पर बुलाएँ, उन्हें जीवन बीमा भी दे, और नौकरी का आश्वासन देकर सीनियर डॉक्टरों के साथ काम कर पर लगाइए, क्योंकि हमारे डॉक्टर और वॉलिंटियर्स कम पड़ रहे हैं।
4… सभी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता, प्रशासनिक अधिकारी, सेना मिलकर इस विकट परिस्थितियों के लिए एकजुट होकर, एक राय से इस महामारी से जूझने का रास्ता निकाले।
5…