ग़ज़ल
यूँ भी होता है कुछ भला करना,
कुछ नहीं है तो बस दुआ करनाा।
चाहतों का न दौर हो ना सही,
पर अदावत की मत ख़ता करना ।
ख़ुद पे विश्वास बस रखो जग में,
कुछ न औरों से आसरा करना ।
सुख में जैसे हो साथ मेरे तुम,
वैसे ही दुख में भी रहा करना ।
मानते हैं कि हम से रुठे हो,
अब न सपनों में भी रहा करना।
©A