26 तारीख 2020को यहाँँ से कानपुर के लिए निकली और शाम को 7:30 के करीब कानपुर पहुँँच गई, करौली सरकार का दरबार अद्भुत और बहुत ही एनर्जेटिक था। आश्चर्य होता है कि बाहर की दुनिया से कटा हुआ यह आश्रम पॉजिटिव एनर्जी से भरा हुआ है वहाँँ की फिजा में शुद्धता की ऐसी बयार है कि आप 12 घंटे के लंबे सफर की थकान को महसूस ही नहीं कर पाते, सचमुच एक अद्भुत संसार, जिसका साक्षात्कार मैंने किया जो अविश्वसनीय है और अविवरणीय है, धन्य हूँ में, जो मैं इस अद्भुत अलौकिक जगत को देख पाई।
कुछ कहा