अनुभव का फायदा लेकर जीवन सुगम बना सकते हैं लेकिन हर एक व्यक्ति के जीवन की चुनौतियां और आवश्यकताएँ, परिस्थितियाँ भिन्न - भिन्न होती हैं उन्हें सही तरह से मूल्यांकन करके ही हम महान लोगों के अनुभवों का लाभ उठा सकते हैं , पर दिमाग में यह कभी ना लाए कि हम उन जैसे कब बनेंगे हमेशा रखें कि इससे बेहतर अपनी परिस्थितियों के अनुकूल सफलता पाना है , अपनी सोच को अपने पर केंद्रित करें अपनी भूमिका जीवन के प्रति, अपने प्रति , परिवार के प्रति, समाज के प्रति , देश के प्रति और सबसे ऊपर मानवता के प्रति कितनी बेहतर हो सकती है एऐसा प्रयास करें.. यही प्रति व्यक्ति की सोच का मूल्यांकन होगा...