रचनात्मक सोचना आप के संस्कारों का ऐसा अद्भुत तोहफा है जो आपको अपने पूर्वजों के साथ-साथ आपके पिछले जन्मों के कर्मों , प्रताप , सफलता , सफलता, दुख , दर्द ईर्ष्या , घृणा , प्यार ,धोखा, अपना, पराया का एक ऐसा प्रकाश पुंज है जिसका प्रभाव हर जन्म पर प्रकाशवान रहता है , उसी जीवन यात्रा को बेहतरीन बनाने और अपनी जीवन शैली में उतारने के मार्ग को बहुत ही सूझ बूझ से प्रत्येक जन्मों के जीवन में उतारना आप की दक्षता की निशानी है.
यहा हर आत्मा को ऐसा अदभूत मौका मिलता है लेकिन हम दुनियादारी की परिधि में बंध कर अपने उस जहाँ को भूल जाते हैं जिसके साथ हम यहाँ आए हैं और जिसके साथ जाना भी है...