सफलता एवं असफलता सिक्के के दो पहलू हैं, आपको हर बार इन दोनों का सामना कई-कई बार करना होगा और जीवन के अंतिम समय तक इसका साथ बना रहेगा यही वह चीजें हैं जो अप्रत्यक्ष रूप से या प्रत्यक्ष रूप से आपके जीवन शैली की रूपरेखा तैयार करते हैं
आपके पिछले कर्मों का एक ऐसा खजाना है जो आपको भी पता नहीं होता लेकिन भविष्य के गर्त में सब कुछ दफन होता है जो आपकी जीवन शैली में शनैः शनैः पदार्पण करते हुए जीवन की नाव को इस जन्म में पार लगाता है... सफलता, असफलता का स्वाद चखना जीवन का सबसे बेहतरीन व्यंजन है.